शिल्पा शेट्टी ने लम्बे वक्त से बॉलीवुड से दूरी बनाई हुई थी, आखिरी बार उन्हें पर्दे पर साल 2014 में देखा गया था। फिल्म थी ‘ढिस्कियाऊं’, जिसमें शिल्पा का केवल एक आइटम सॉन्ग था। सिल्वर स्क्रीन पर तो नहीं लेकर शिल्पा शेट्टी छोटे पर्दे के डांस रियालिटी शो ‘सुपर डांसर’ में बतौर जज कई बार दिख चुकी है, जहां उनकी फैन फॉओइंग काफी अच्छी है। शो में अक्सर शिल्पा को मस्तीभरे अंदाज में देखा जाता है। खैर! अब जल्द ही शिल्पा की बॉलीवुड से भी दूरिया खत्म होने वाली है।
पिछले ही दिनों खबर आई थी कि शिल्पा शेट्टी 13 साल बाद एक बार फिर फिल्मों में वापसी कर रही है। उन्होंने शब्बीर खान की फिल्म ‘निकम्मा’ साइन कर ली है। फैन्स के लिए ये खबर किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं थी कि अब उनके फैन्स को दूसरी भी खुशखबरी मिलने वाली है। जी हां, शिल्पा शेट्टी ने ‘निकम्मा’ के बाद अपनी दूसरी फिल्म भी साइन कर ली है।
ये दूसरी फिल्म है प्रियदर्शन की ‘हंगमा-2’। कुछ दिन पहले ही प्रियदर्शन ने हंगमा-2 की अनाउंसमेंट की है, जिसमें वह लीड रोल में होंगे मिजान जाफरी। जिन्हें इससे पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘मलाल’ में देखा गया था। इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी को भी साइन किया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में उनका किरदार एक करियर ओरिएंटेड वुमेन का होगा, जो कि एक अजीबोगरीब परिस्थिति में फंस जाती है। इस फिल्म में शिल्पा के अपोजिट होंगे परेश रावल।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...